Bank Holidays June 2024 आपको बता दें दोस्तों की जून के महीने में 11 दिन पर बैंक बंद रहने वाला है। इसमें रविवार दूसरे और चौथे शनिवार के कारण 6 दिन बैंक बंद रहेगा। बाकी दिन से त्योहार के कारण बंद रहने वाला होगा। जून के महीने में बैंक की छुट्टियां होंगी। 15 जून को राजा संक्रांति और 17 जून को ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियां देखने को मिलेंगा भारत की सभी बैंको पर ये छुट्टी लागू होगी आपको बता दें बैंक की छुट्टी के दिन एटीएम, कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप काम कर सकते हैं। जून में ये छुट्टी अलग अलग राज्यों में अलग अलग देखने को मिलती है दोस्तों जून के महीने में छुट्टियां कम है तो इस बार उम्मीदवारों को परेशानी कम झेलनी पड़ेगी।
Bank Holidays June 2024 राज्य के आधार पर लिस्ट
1 जून 2024;आपको बता दें 1 जून 2024 को जिन जिन शहरों में चुनाव होगा वहाँ पे आपको बैंक बंद देखने को मिलने वाला है।
2 जून 2024;आपको बता दे 2 जून रविवार भी रहेगा और 2 जून देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहने वाले है
8 जून 2024;देशभर के सभी बैंक बंद रहने वाला है 8 जून महीने के दूसरे शनिवार को।
09 जून 2024;आपको बता दें 9 जून को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहने वाले हैं।
15 जून 2024;आपको बता दें कि 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति है इसलिए इस मौके पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
Credit Card New Rules: 4 बड़े बैंक जून से बदल रहे हैं नियम, आपके पास भी है तो फटाफट पढ़िए
16 जून 2024;16 जून देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहने वाले है।
17 जून 2024;आपको बता दें कि ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर बंद रहने वाला पूरा देश 17 जून को।
18 जून 2024;आपको बता दें दोस्तों की ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहने वाला है 18 जून को।
22 जून 2024;आपको बता दें दोस्तों की 22 जून के महीने के चौथे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
23 जून 2024; 23 जून देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहने वाले है।
30 जून 2024; 30 जून देशभर के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगे.
नेट बैंकिंग की सुविधा रहेगी चालू
आपको हम बता दें कि बैंक बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में बैंक में लंबी लाइन या लंबी छुट्टियां हो न उम्मीदवारों के लिए बहुत तकलीफ देता है। इसीलिए ग्राहकों के लिए काम को आसान कर दिया गया है। आप घर बैठे नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते राशि की लेनदेन घर बैठे ही कर सकते हैं। वहीं यूपीआई के जरिए भी पैसा आप ट्रांसफर किया जा सकेगा।
मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।