IPO पहले दिन ही कर देगा पैसा डबल! GMP 200 रुपये पहुंचा, कल हो रहा है ओपन

IPO News Updates: शेयर बाजार में कल Indian Emulsifier IPO फिर आईपीओ कल में ओपन होने जा रहा है। जिसके तहत कंपनी ग्रे मार्केट के शानदार प्रश्न कर रही है मजबूत जीपीए को देखकर लग रहा है कि आईपीओ में अच्छा रिस्पांस मिल सकता है। कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड 125 रुपए से लेकर 132 रुपए प्रति शेयर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPO News Updates क्या है लॉट साइज

कंपनी ने रिटेलर निवेशकों  के लिए 1000 शेयरों को लॉट बना है। जिसके तरह रिटेलर निवेशकों को कम से कम 1 लाख 32 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। बता दे की रिटेलर निवेशों को आईपीओ में 13 मई  से लेकर 16 मई तक दवा लगा पाएंगे। कंपनी के तरफ से शेरों को अलॉटमेंट 17 मई   को किया जाएगा। वही लिस्टिंग औरस लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 22 मई  को संभव होगा।

क्या है जीएमपी?

इन्वेस्टर गेम की रिपोर्ट के अनुसार से आईपीओ में यानी रविवार को ग्रे मार्केट ₹200 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग पर बरकरार रहा तो शेयर कंपनी बाजार में 332 रुपए डेब्यू कर सकती है। जिसमें निवेशकों को पहले दिन 151% का फायदा हो सकता है।

एंकर निवशकों से कंपनी ने जुटाए 12 करोड़ रुपये

आईपीओ में एंकर निवेशकों को 10 में को खुला था तब कंपनी को लेकर एंकर निवेशकों को 12.01 करोड रुपए जुटे थे। कंपनी ने 50% शेरों को लॉक इन पीरियड 16 जून 2024 को तय किया गया है। यानी मजा हर्ष 30 दिन के बाद ही अंक निवेश को चाहेंगे। तो आधा पैसा निकाल सकते हैं जबकि बच्चे आधे का लॉक पिन पीरियड 90 दिन का है।

31 लाख फ्रेश शेयर होंगे जारी

आईपीओ का साइज 42.49 करोड रुपए का है कंपनी 31.11 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगा। बता दे कि आईपीओ में काम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए अधिकतम 50% का आरक्षित किया जा सकता है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment