बढती जरूरतों को को पूरा करने के लिए हर किसी को लोन की जरूरत होती है. ऐसे में अगर कोई लोन लेना चाहता है तो उसके लिए उसके पास एक अच्छा सिबिल रिकॉर्ड होना चाहिए. आप चाहे बैंक से लोन लेते है या किसी अन्य वित्तीय संस्थान से, सबके लिए सिबिल स्कोर तो जरुरी ही होता है.
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आप भी लोन लेना चाहते है तो ऐसे में आपके पास यह सबसे जरुरी चीज़ होनी चाहिए की आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. अगर आका सिबिल स्कोर 500-600 से कम है तो क्या आप ऐसे में लोन ले सकते है? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से –
सिबिल स्कोर क्या होता है?
सिबिल स्कोर क्या होता है? यह एक आम सवाल है जिसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. यह एक वित्तीय रिकॉर्ड होता है जो कम से कम 300 और अधिकतम 900 का होता है. आप जब भी लोन लेते है तो ऐसे में कंपनी और संस्थान पहले आपका सिबिल स्कोर ही चेक करती है की आपका सिबिल स्कोर कम है या अच्छा, इसके बारे ही वो आपको लोन देने के बारे में विचार करती है.
क्या सिबिल स्कोर जरुरी है ?
अगर आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेते है तो ऐसे में आपके पास एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए. मान लीजिये की आपका सिबिल स्कोर काफी कम है तो हो सकता है की बैंक या वित्तीय संस्थान आपको लोन न दे जबकि ऐसा भी हो सकता है की आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में वो बैंक आपको आगे आकर लोन के ऑफर दे जिसको आपको जरूरत भी न हो
कितने सिबिल स्कोर पर लोन मिलता है?
अगर आप किसी भी बैंक से लोन के लिए आवेदन करते है तो ऐसे में आपके पास यह एक सवाल जरुर आता है की आप कितने सिबिल पर लोन के लिए पात्र हो सकते है. अगर आप किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन करेंगे तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए. अगर आपका सिबिल स्कोर 500-600 या 700 से कम है तो ऐसे में हो सकता है की आपको लोन की राशी न मिले. सिबिल अच्छी होती है तो ही लोन काफी आसानी से मिल सकता है.
500-600 सिबिल स्कोर पर कितना लोन मिलता है –
अगर आपका सिबिल स्कोर 500-600 के मध्य है और आप सोच रहे है की आपको लोन मिल जाएगा तो आपको हम बता दे की अगर आपका सिबिल कम है तो काफी कम चांस है की आपको लोन मिलेगा. अगर आपको कम लोन की जरूरत है तो ऐसे में आपको हो सकता है की इस सिबिल पर लोन मिल जाए परन्तु अगर आप ज्यादा राशी के लिए आवेदन करते है तो हो सकता है की आपको लोन नही मिले.
NOTE : कोई भी बैंक लोन उन्हें ही देती है जिनका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा हो. अगर इससे कम सिबिल स्कोर होता है तो बैंक लोन नही देती है. इसलिए आप अपना सिबिल जरुर मेन्टेन रखे.
कम सिबिल पर यहाँ से ले सकते है लोन –
अगर आप कम सिबिल स्कोर पर लोन लेना चाहते है तो आप इन NBFC और Application से लोन के लिए ट्राई कर सकते है. यह है वो बेस्ट एप्लीकेशन जिनके बारे में हम आपको बता रहे है.
- Kreditbee
- SmartCoin
- Navi personal Loan
- Branch International
- Kissht Loan
इन एप्लीकेशन की सहायता से आप काफी आसानी से लोन ले सकते है. हालांकि यह भी कम सिबिल स्कोर पर लोन देगी या नही. परन्तु आप इन पर ट्राई कर सकते है.
अपना सिबिल स्कोर इस तरह से सुधारे –
आपका सिबिल स्कोर अगर कम है तो आप इन 5 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते है या इन्हें मेन्टेन कर सकते है.
बजट से ज्यादा ईएमआई और समय पर पुनःभुगतान न होगा –
इसको हम एक उदाहरण के साथ समझते है, मान लीजिये की आपकी महीने की कमाई 25 हज़ार है और आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक से अधिक लोन लेते है या फिर एक लोन ही ऐसा लेते है जिसमे आपकी ईएमआई ज्यादा होती है और आप उसको समय पर पुनः भुगतान नहीं कर पाते है. ऐसे में अगर आप समय पर ईएमआई नही भर पाते है तो उसमे आपका सिबिल स्कोर ख़राब होने के चांस ज्यादा होते है.
एक समय में अधिक Enquiry करना –
अगर आप लोन लेते है या लोन लेने की कोशिश कर रहे है और ऐसे में आप एक से अधिक और कई बार लोन की Enquiry करते है तो इससे भी आपका रिकॉर्ड और स्कोर दोनों ख़राब होता है. अगर आप हर बार या कम समय में ज्यादा Loan enquiry करते है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी ज्यादा इफ़ेक्ट होता है.
Loan Settlement करने पर भी होता है Cibil score affect –
अगर आप निश्चित समय से ज्यादा अपने लोन को भी चुकाते है और उस लोन को पूरा करने के लिए अगर आप अपने लोन का Settlement करते है तो ऐसे में भी आपके Loan settlement क हिसाब से आपका सिबिल स्कोर भी ख़राब हो सकता है. हालांकि इसमें कई साड़ी ऐसी समस्याएं है जिससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है जिसमे से यह भी एक सामान्य है.
आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से सलाह देना चाहते है की अगर आपका लोन पूर्व में चल रहा है और आप आपने लोन को समय पर नही भर पातें है तो हम आपको एक सलाह देते है की आप अपने लोन को समय पर जरुर चुकाए और लोन का Settlement नही करें.
अलग-अलग बैंक से लोन न ले –
आपको हम यह भी सलाह दे रहे है की आप अपनी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग बैंक से लोन नही ले. अगर आप ऐसा करते है तो इससे आपको काफी परेशानी और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. अलग-अलग बैंक से लोन लेने से आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो सकता है और इससे आपको भविष्य में लोन मिलने के चांस और भी ज्यादा कम हो जाते है.
समय पर लोन का भुगतान करें –
लोन आप कही से भी ले, फिर चाहे वो निजी बैंक हो या प्राइवेट बैंक या कोई अन्य वित्तीय संस्थान, अगर आप कही से लोन लेते है तो ऐसे में आपको उस लोन का भुगतान समय पर करना होता है. अगर आप ऐसा नही करते है तो इससे आपकी सिबिल ख़राब हो जाती है और भविष्य में हो सकता है की आप कही से भी लोन न ले सके.
Note : अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आप लोन नही ले पायेंगे क्योंकि कम सिबिल पर लोन मिलना मुश्किल होता है. इसलिए अपना सिबिल स्कोर हमेशा मेन्टेन रखे और इसको अच्छा बनाये रखा है.