Phone pe se loan kaise le ( PhonePe से लोन कैसे ले ? ) नमस्कार दोस्तों, PhonePe एक ऐसी Application है जिसे हम रोजाना इस्तेमाल करते है। कुछ लोग इस Application का इस्तेमाल Recharge करने के लिए करते है तो कुछ लोग इस Application का इस्तेमाल पैसे Transfer करने के लिए करते है।
वैसे इस Application का इस्तेमाल Loan लेने के लिए भी किया जाता है। क्या आप जानते है की PhonePe से Loan कैसे मिलेगा ? अगर आप नही जानते है की PhonePe से Loan कैसे ले ? तो इसके बारे में हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहे है।
PhonePe Application
यह एक Application जिससे हम ना केवल Loan ले सकते है बल्कि इसकी मदद से और भी कई काम कर सकते है जैसे Recharge करना और पैसे transfer करना। हालांकि यह एक ऐसी Application भी है जिसकी मदद से आप Personal Loan ले सकते है। इस Application की मदद से आप किस तरह से Loan ले सकते है जिसका उपयोग आप अपने बिज़नस को आगे बढाने के लिए कर सकते है।
PhonePe से Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आप इस Application की मदद से Loan लेते है तो उसके लिए इन सभी दस्तावेजों को इस Application पर Upload करना होता है। इस Application की मदद से Loan लेने के लिए यह सभी जरुरी दस्तावेज जरुरी है –
- आधार कार्ड – इस प्रकार से Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले इसमें आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। मोबाइल से Loan लेने के लिए आधार कार्ड जरुरी है।
- पेन कार्ड – आधार कार्ड के अलावा आवेदक के पास खुद का पेन कार्ड भी होना जरुरी है। पेन कार्ड की मदद से आप Loan ले सकते है।
- पते का प्रमाण – निवास प्रमाण पत्र भी इस तरह से Loan लेने के लिए जरुरी है। Loan लेने के लिए आवेदक के पास यह प्रमाण होने जरुरी है।
- आईटीआर – अगर आप ज्यादा बड़ा Loan लेते है तो हो सकता है की इसके लिए आपके पास यह आईटीआर होना चाहिए हालांकि हर कंपनी और वित्तीय संस्थान यह दस्तावेज नही मांगते है।
- बैंक पासबुक – आवेदक के पास खुद का बैंक अकाउंट भी होना जरुरी है। बैंक अकाउंट में आवेदक का पास या तो कैंसिल चेक या बैंक की पासबुक दोनों में से कोई एक का होना जरुरी है।
इसके अलावा आप PhonePe Business Application के उपयोगकर्ता होने चाहिए और साथ ही इसमें आपके रोजाना Transactions होने चाहिए.
PhonePe Personal Loan
PhonePe Personal Loan Application की मदद से आप Loan ले सकते है। यह Loan Application की मदद से आप 5 हजार से 50 हजार तक का Loan ले सकते है। इसके साथ ही यह Loan Application को काफी कम ब्याज दर पर Loan देने का दावा करती है।
PhonePe Loan Eligibility
Loan अगर आप PhonePe से Loan लेने के लिए आपके पास यह कुछ जरुरी योग्यताएं है।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- इसके अलावा Loan लेने वाले आवेदक का Cibil Score कम से कम 700 होना चाहिए।
- Loan लेने से पहले इस बात का भी ध्यान रखे की आपने पहले कही से Loan तो नही ले रखा है।
- इसके साथ आवेदक के पास एक निश्चित आय का स्त्रोत होना चाहिए।
PhonePe से कितना Loan मिलता है ?
PhonePe Business Application का इस्तेमाल अगर आप करते है और आपका अगर अच्छा टर्नओवर है तो ऐसे में PhonePe Business Application की सहायता से आप लोन ले सकते है. PhonePe Business Application की सहायता से ही आप लोन ले सकते है और यहाँ से आपको केवल बिज़नस लोन ही मिलता है जिसका उपयोग आप अपने बिज़नस को आगे बढाने के लिए कर सकते है. हालांकि यह अपने ग्राहकों को 50,000 से 3,000,00 तक का लोन देने का दावा करती है.
PhonePe से Loan कितने समय में लिए मिलता है ?
PhonePe Application की मदद से आप Loan ले सकते है। यह Application कितने समय के लिए Loan देते है यह भी जानना जरुरी है। PhonePe Loan Application की मदद से Loan जो मिलता है वो लगभग 45 दिनों के लिए मिलता है। इसके साथ ही इस Loan को वापस इसी समय में भुगतान करना होता है।
PhonePe Loan पर लगने वाली ब्याज दर
PhonePe Loan Application से Loan लेने के लिए आपके पास काफी आप्शन होते है। इस Application की मदद से Loan लेने पर आपको कितना ब्याज दर देनी होती है। इस Application की मदद से Loan लेने पर आपको कोई शुल्क नही देना होता है। पहले 45 दिन तक Loan बिना ब्याज मिलता है और उसके बाद आपको एक निर्धारित ब्याज शुल्क देना होता है।
PhonePe से Loan लेने के लिए क्या करना होता है ?
PhonePe की मदद से अगर आप Loan लेने की सोच रहा है तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस Application में अपनी KYC पूरी करनी होती है। उसके बाद इस Loan Application पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होते है। इसके बाद आपकी सिबिल स्कोर के आधार पर आपको Loan मिल जाता है।
इस तरह से आप इस Loan Application की मदद से Loan ले सकते है जो की बेहद ही आसान है।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको Phone pe se loan kaise le ( PhonePe से लोन कैसे ले ? ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।PhonePe Loan in 2024: How to get PhonePe Instant Loan 0%